विज्ञापन

बांग्लादेश से आया था न्यूयॉर्क का रियल हीरो, गोली दागते शूटर से लड़ते पुलिस ऑफिसर इस्लाम शहीद

US Manhattan Building Shooting: मैनहट्टन में बंदूकधारी हमलावर ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जिसमें एक पुलिस अधिकारी दीदारुल इस्लाम भी शामिल थे. हमले के बाद बंदूकधारी ने खुद को भी सीने में गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई.

बांग्लादेश से आया था न्यूयॉर्क का रियल हीरो, गोली दागते शूटर से लड़ते पुलिस ऑफिसर इस्लाम शहीद
  • न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर 4 लोगों की जान ली जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल था.
  • गोलीबारी में घायल पुलिस अधिकारी दीदारुल इस्लाम, जो बांग्लादेश से आए थे, को 27 वर्षीय हमलावर ने गोली मारी थी.
  • दीदारुल इस्लाम न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में साढ़े तीन साल से थे और वो अपने पीछे पत्नी व दो बेटों को छोड़ गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

US Manhattan Building Shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम एक बंदूकधारी ने गोलीबारी करके कम से कम 4 लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक पुलिस ऑफिसर भी शामिल था. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) के बहादुर अधिकारी, 36 साल के दीदारुल इस्लाम को 27 वर्षीय बंदूकधारी ने गोली मार दी. 

न्यूयॉर्क मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि इस्लाम बांग्लादेश से आए एक अप्रवासी थे जो न्यूयॉर्क से प्यार करते थे और ईश्वर में विश्वास रखते थे. एडम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह इस शहर से प्यार करते थे और हमने जिनसे भी बात की, उन्होंने कहा कि वह आस्थावान व्यक्ति थे और उपर वाले में आस्था रखते थे और एक धर्म से जुड़े व्यक्ति का जीवन जीने में विश्वास रखते थे."

उन्होंने कहा, "वह इस बात का प्रतीक हैं कि यह शहर क्या है. वह न केवल अपनी वर्दी में, बल्कि अपने शहर से प्यार करने की भावना और ऊर्जा में भी एक सच्चे न्यू यॉर्कर थे. आज रात, मैं अधिकारी के परिवार से मिला और उन्हें बताया कि वह एक हीरो थे और हम अपना जीवन दांव पर लगाने के लिए उनकी प्रशंसा करते हैं."

न्यूयॉर्क शहर की पुलिस आयुक्त जेसिका टिश ने कहा, इस्लाम साढ़े तीन साल से NYPD में थे. वो अपने पीछे परिवार में अपनी पत्नी और दो बेटे को छोड़ गए हैं. स्थानीय रिपोर्टों से पता चलता है कि उनकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती है. 

पुलिस अधिकारी इस्लाम ब्रोंक्स में 47वें प्रीसिंक्ट में तैनात थे. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वह दिसंबर 2021 से पुलिस बल में सेवारत हैं.

मैनहट्टन शूटिंग में तीन अन्य पीड़ितों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने उनके परिवारों को सूचना दिए जाने तक उनकी पहचान गुप्त रखी है. गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है.

न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा, हमलावर शेन डेवोन तमुरा ने हमले के बाद खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई. न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, तमुरा को मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानी रह चुकी है. अब तक की जांच में कोई आपराधिक पृष्ठभूमि सामने नहीं आई है. हमले के पीछे के उद्देश्यों की अभी भी जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: फुटबॉल खेलने से 4 लोगों की हत्या तक, कौन था वो 27 साल का हमलावर जिसने अमेरिका में मचा दिया आतंक?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com