अमेरिका के एक सांसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सरकार से कहा है कि वह भारत से अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क घटाने के लिए बात करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिका के सांसद डैन न्यूहाउस ने अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर को 17 सितंबर को लिखे एक पत्र में यह बात कही है. मोदी की यात्रा के दौरान होने वाली व्यापार संबंधी बातचीत में लाइटहाइजर मुख्य वार्ताकार हैं.
न्यूहाउस का कहना है कि भारत के अमेरिकी सेब पर शुल्क बढ़ाने से अमेरिका के किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. ट्रंप सरकार को भारत से इसे घटाने के लिए कहना चाहिए ताकि देश के सेब उत्पादकों को आसानी हो सके.
मौजूदा समय में भारत ने अमेरिकी सेब पर 70 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाया हुआ है. पहले यह 50 प्रतिशत था.
भारत ने हाल ही में 28 सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाने का निर्णय किया था जिसमें अमेरिका से आयात किए जाने वाले बादाम, दाल और अखरोट शामिल हैं.
दुनिया से खबरें और भी हैं...
अफगानिस्तान में सरकारी अस्पताल के पास बम विस्फोट, 7 की मौत और 85 घायल
यूरोपीय सांसदों ने आतंकियों को पनाह देने पर पाक की निंदा की, कहा चांद पर से नहीं आते आतंकी
E-Cigarette प्रतिबंधित करने का भारत का फैसला ऐतिहासिक है : अमेरिका समूह
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं