प्रतीकात्मक फोटो.
वाशिंगटन:
अमेरिका के एक सांसद ने अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये उत्तर-पश्चिम भारत से कार्रवाई करने की संभावना का पता लगाने की मांग की है. सोमवार को कांग्रेस की कार्यवाही के दौरान सांसद द्वारा पूछे गए सवालों पर बाइडन प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
रिपब्लिकन पार्टी के कांग्रेस सदस्य मार्क ग्रीन ने पूछा, ''तालिबान को आईएसआई का समर्थन मिलने की अफवाहों को ध्यान में रखते हुए, क्या आप लोग भारत से संपर्क बनाए हुए हैं, जो आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संभावित क्षेत्र हो सकता है, क्योंकि हम भी जानते हैं कि कतर और दोहा तथा अन्य स्थान काफी दूर हैं.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं