विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

अमेरिका में 'धौंसपट्टी' के खिलाफ हिंदी, पंजाबी और उर्दू में भी शुरू हुई मुहिम

अमेरिका में 'धौंसपट्टी' के खिलाफ हिंदी, पंजाबी और उर्दू में भी शुरू हुई मुहिम
व्हाइट हाउस (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका में बढ़ती विविधता को ध्यान में रखते हुए व्हाइट हाउस ने धौंसपट्टी के खिलाफ अपना सालाना अभियान दक्षिण एशिया की तीन भाषाओं- हिंदी, उर्दू और पंजाबी में शुरू किया है।

पांच में एक छात्र धौंसपट्टी का शिकार
धौंसपट्टी जमाने को अमेरिका के स्कूलों में एक बड़ी समस्या के रूप में देखा जाता है। हालिया आंकड़े दिखाते हैं कि पांच छात्रों में से एक छात्र स्कूल में पढ़ाई के दौरान धौंसपट्टी का सामना किए जाने की शिकायत दर्ज कराता है और धौंस जमाए जाने की घटना हर सात मिनट में एक बार होती है।

राष्ट्रीय धौंसपट्टी रोकथाम मुहिम
व्हाइट हाउस के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले एशियाई- अमेरिकी छात्रों में से आधे छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने भेदभाव के आधार पर होने वाली प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। व्हाइट हाउस ने 'राष्ट्रीय धौंसपट्टी रोकथाम माह' के दौरान धौंसपट्टी के खिलाफ चलाए जाने वाले अपने अभियान को कोरियाई, वियतनामी और चीनी भाषा के साथ-साथ हिंदी, पंजाबी और उर्दू में लेकर आने की घोषणा की थी।

धौंसपट्टी पर जागरूकता बढ़ाएगी एक्ट टू चेंज
सिख कोएलिशन और कोएलिशन ऑफ एशियन पैसिफिक्स इन एंटरटेनमेंट के साथ शुरू की गई व्हाइट हाउस की पहल 'इनिशिएटिव ऑन एशियन अमेरिकन्स एंड पैसिफिक आइलैंडर्स' पहल के तहत धौंसपट्टी के बारे में जागरूकता जगाने के लिए 'एक्ट टू चेंज' नामक अभियान शुरू किया गया। इसका मकसद एशियाई अमेरिकी एवं प्रशांत महाद्वीपीय (एएपीआई) समुदाय समेत विभिन्न समुदायों में धौंसपट्टी के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस अभियान को मीडिया मंचों, राष्ट्रीय गैरलाभकारी संगठनों समेत विभिन्न समर्थकों के संघ का समर्थन प्राप्त है। इस अभियान का मकसद एएपीआई के युवाओं, शिक्षकों और समुदायों को धौंसपट्टी के बारे में जानकारी देना और इससे निपटने और इसे रोकने के लिए जरूरी चीजों से लैस करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, धौंसपट्टी, धौंसपट्टी के खिलाफ मुहिल, व्हाइट हाउस, एक्ट टू चेंज, America, Anti-bullying Campaign, Act To Change