विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2014

इबोला की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है अमेरिका : ओबामा

इबोला की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है अमेरिका : ओबामा
फोटो सौजन्य : एपी
वासिंगटन:

अमेरिका में इबोला के फैलने का डर दूर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को कहा कि उनका देश किसी महामारी का सामना नहीं कर रहा है और वह इस बीमारी की चुनौती से निबटने में पूरी तरह तैयार है।

ओबामा राष्ट्र के नाम अपने साप्ताहिक रेडियो और वेब संबोधन में कहा कि वह और उनका समूचा प्रशासन देश में बीमारी के संचार को रोकने और पश्चिम अफ्रीका के अपने स्रोत में इबोला की महामारी को रोकने और खत्म करने के लिए सभी संभव उपाय करेंगे।

ओबामा ने कहा, 'यह एक गंभीर रोग है, लेकिन हम किसी हिस्टिरिया या डर के सामने झुक नहीं सकते क्योंकि इससे लोगों के लिए सही जानकारी पाना कठिन होगा। हमें विज्ञान से निर्देशित होना होगा।' उन्होंने कहा, 'हम अभी जो देख रहे हैं वह अमेरिका में कोई इबोला नहीं है। हम 30 करोड़ से ज्यादा लोगों के एक देश हैं।'
उन्होंने इंगित किया कि अभी तक अमेरिका में इबोला के सिर्फ तीन मामलों का निदान किया गया है। ओबामा ने इबोला के तीन मामलों के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे एक आदमी लाइबेरिया में इस रोग से ग्रस्त हुआ और उसकी मृत्यु हो गई जबकि दो नर्स उसका इलाज करते हुए इबोला के शिकार बने।
उन्होंने कहा, 'अब, यहां तक कि एक संक्रमण भी बहुत है। उसी के साथ इसे परिप्रेक्ष्य में रखा जाना चाहिए।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वास्तव में इबोला से संक्रमित होना मुश्किल है क्योंकि इसका संचार फ्लू की तरह हवा से नहीं होता।

ओबामा ने कहा, 'आप किसी विमान या किसी बस पर सवार होने मात्र से इसका शिकार नहीं होंगे। किसी व्यक्ति के इससे संक्रमित होने का एकमात्र रास्ता किसी ऐसे व्यक्ति के शारीरिक स्राव के सीधे संपर्क में आना है जिसमें पहले से इसके लक्षण हैं। मैंने कुछ डॉक्टरों और नर्सों से मुलाकात की है और उनसे गले गले मिला हूं जिन्होंने इबोला रोगी का इलाज किया था। मैंने ओवल आफिस में एक इबोला मरीज से मुलाकात की जो ठीक हो चुका था। और मैं बिल्कुल ठीक हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में इबोला, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com