कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में सबसे आगे चल रहे अमेरिका में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की तालिका से मिली. वहीं देश में अब तक 162000 से ज्यादा लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से जा चुकी है.
अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या रविवार सुबह तक 5,000,603 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 162,441 हो गई.
कई पोल दिखाते हैं कि देश में मतदाता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संकट से निपटने के तरीकों से नाखुश हैं. अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.
ट्रंप के डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन ने रविवार को ट्वीट किया, 'अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 50 लाख के पार हुए.'
'यह एक ऐसी संख्या है जो दिमाग को चकरा देती है और दिल को तोड़ देती है. हर बार जब यह संख्या बढ़ती है, यह एक जीवन को बदल देती है, एक परिवार को त्रस्त कर देती है और एक समुदाय को हाशिए पर ला खड़ा करती है. हालात इतने बुरे नहीं हो जाने चाहिए थे.'
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए शनिवार को देश के निर्वाचित नीतिनिर्माताओं के फैसले को दरकिनार करते हुए बेरोजगारी लाभ को बढ़ाने सहित कई अन्य फैसले किए. कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक नए राहत पैकेज को अमेरिकी संसद की मंजूरी नहीं मिल पाने के बाद ट्रंप ने यह आदेश जारी किया.
दहाई अंक में बेरोजगारी, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के कारण व्यापार में रुकावट और लगातार फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बड़ी संख्य में अमेरिकी लोग कांग्रेस द्वारा पहले पारित किए गए राहत उपायों पर निर्भर हैं लेकिन इन उपायों में से ज्यादातर जुलाई में समाप्त हो चुके हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं