
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध’’ लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
वाशिंगटन:
अमेरिका ने वेनेजुएला में तानाशाही पर आज ‘‘कड़े’’ आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए और बैंकों को सरकार के साथ कोई भी नया सौदा करने से रोक दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर ‘‘कड़े, नए आर्थिक प्रतिबंध’’ लगाने वाले शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए.
यह भी पढ़ें : रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव बोले - रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध 'व्यापार युद्ध'
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद एक बयान में कहा, ‘‘हम वेनेजुएला को कमजोर करने के साथ खड़े नहीं होंगे. राष्ट्रपति के नए कदम से वेनेजुएला की सरकार और उसकी सरकारी तेल कंपनी द्वारा जारी नए कर्ज और इक्विटी में सौदे को प्रतिबंधित किया गया है. इसमें वेनेजुएला सरकार को लाभांश भुगतान के साथ-साथ उसके निजी क्षेत्र द्वारा दिए गए कुछ मौजूदा बॉन्ड में भी सौदा करने पर रोक लग गई है.’’
(इनपुट एजेंसी से)
यह भी पढ़ें : रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव बोले - रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध 'व्यापार युद्ध'
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद एक बयान में कहा, ‘‘हम वेनेजुएला को कमजोर करने के साथ खड़े नहीं होंगे. राष्ट्रपति के नए कदम से वेनेजुएला की सरकार और उसकी सरकारी तेल कंपनी द्वारा जारी नए कर्ज और इक्विटी में सौदे को प्रतिबंधित किया गया है. इसमें वेनेजुएला सरकार को लाभांश भुगतान के साथ-साथ उसके निजी क्षेत्र द्वारा दिए गए कुछ मौजूदा बॉन्ड में भी सौदा करने पर रोक लग गई है.’’
(इनपुट एजेंसी से)