अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की फाइल फोटो
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका को तुर्की में असफल तख्तापलट के प्रयास की न ही जानकारी थी और न ही वह इसमें संलिप्त था।
ओबामा ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पीना नियटो के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें तख्तापलट के प्रयास की जानकारी थी या अमेरिका की इसमें संलिप्तता थी यह पूरी तरह से गलत और झूठ है।' ओबामा ने साथ ही कहा कि यह अफवाहें तुर्की में अमेरिका के लिए जोखिम, अमेरिका व तुर्की के बीच की साझेदारी और एक महत्वपूर्ण गठबंधन के लिए खतरा हैं।
तुर्की की सरकार ने अमेरिका में निर्वासित जीवन बिता रहे तुर्की के इस्लामिक धर्मगुरु फतुल्ला गुलेन और उनके समर्थकों को तख्तापलट के प्रयास में संलिप्त बताया है और उसके प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से अनुरोध किया है। ओबामा ने कहा कि उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान से कहा है कि तुर्की गुलेन की संलिप्तता के सबूत पेश करे। इसके बाद अमेरिका कानून के अनुसार कार्रवाई करेगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ओबामा ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पीना नियटो के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें तख्तापलट के प्रयास की जानकारी थी या अमेरिका की इसमें संलिप्तता थी यह पूरी तरह से गलत और झूठ है।' ओबामा ने साथ ही कहा कि यह अफवाहें तुर्की में अमेरिका के लिए जोखिम, अमेरिका व तुर्की के बीच की साझेदारी और एक महत्वपूर्ण गठबंधन के लिए खतरा हैं।
तुर्की की सरकार ने अमेरिका में निर्वासित जीवन बिता रहे तुर्की के इस्लामिक धर्मगुरु फतुल्ला गुलेन और उनके समर्थकों को तख्तापलट के प्रयास में संलिप्त बताया है और उसके प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से अनुरोध किया है। ओबामा ने कहा कि उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान से कहा है कि तुर्की गुलेन की संलिप्तता के सबूत पेश करे। इसके बाद अमेरिका कानून के अनुसार कार्रवाई करेगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं