
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन:
अमेरिका के मेन प्रांत के रिपब्लिकन गवर्नर पॉल लीपेज ने यह कहते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया कि समझने के मामले में भारतीय श्रमिक 'सबसे ज्यादा मुश्किल' और 'सबसे खराब' हैं। लीपेज ने मेन रिपब्लिकन अधिवेशन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि स्थानीय रेस्त्राओं में विदेशी श्रमिकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
भारतीय 'प्यारे' लोग होते हैं...
गवर्नर ने कहा कि समझने के मामले में भारतीय श्रमिक 'सबसे ज्यादा मुश्किल' और 'सबसे खराब' हैं और किसी भारतीय से बात करने के लिए दुभाषिये की जरूरत पड़ती है। बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय 'प्यारे' लोग होते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप भारतीय कॉल सेंटर की उड़ा चुके हैं खिल्ली...
इससे पहले, राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप भारतीय कॉल सेंटर की खिल्ली उड़ा चुके है। रिपब्लिकन गवर्नर की यह टिप्पणी उसके एक दिन बाद आई है। बहरहाल, ट्रंप ने भारत को एक 'महान जगह' बताया था। वैसे, लीपेज और ट्रंप दोनों को रिपब्लिकन पार्टी के मेन कन्वेंशन में धक्का लग चुका है। इस कन्वेंशन में क्रूज के पक्ष में 23 में से 19 डेलीगेट चुने गए।
भारतीय 'प्यारे' लोग होते हैं...
गवर्नर ने कहा कि समझने के मामले में भारतीय श्रमिक 'सबसे ज्यादा मुश्किल' और 'सबसे खराब' हैं और किसी भारतीय से बात करने के लिए दुभाषिये की जरूरत पड़ती है। बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय 'प्यारे' लोग होते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप भारतीय कॉल सेंटर की उड़ा चुके हैं खिल्ली...
इससे पहले, राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप भारतीय कॉल सेंटर की खिल्ली उड़ा चुके है। रिपब्लिकन गवर्नर की यह टिप्पणी उसके एक दिन बाद आई है। बहरहाल, ट्रंप ने भारत को एक 'महान जगह' बताया था। वैसे, लीपेज और ट्रंप दोनों को रिपब्लिकन पार्टी के मेन कन्वेंशन में धक्का लग चुका है। इस कन्वेंशन में क्रूज के पक्ष में 23 में से 19 डेलीगेट चुने गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं