विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2019

20 साल बाद फिर अमेरिका में दिया जाएगा मृत्युदंड, 5 लोगों की मौत की तारीख तय

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने एक बयान में कहा, ‘‘न्याय मंत्रालय ने इन पांच हत्यारों समेत सबसे बुरे अपराधियों के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है. उनमें से प्रत्येक को पूर्ण और निष्पक्ष सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया.’’

20 साल बाद फिर अमेरिका में दिया जाएगा मृत्युदंड, 5 लोगों की मौत की तारीख तय
अमेरिका में दो दशक के अंतराल के बाद मौत की सजा बहाल करने की घोषणा
वाशिंगटन:

एक बड़े फैसले में ट्रंप प्रशासन ने तकरीबन दो दशक के अंतराल के बाद मौत की सजा को बहाल करने की गुरुवार (25 जुलाई) को घोषणा की. साथ ही हत्या के दोषी ठहराए गए पांच लोगों को मौत की सजा दिये जाने की तारीख भी तय की.

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने एक बयान में कहा, ‘‘न्याय मंत्रालय ने इन पांच हत्यारों समेत सबसे बुरे अपराधियों के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है. उनमें से प्रत्येक को पूर्ण और निष्पक्ष सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया.''

उन्होंने कहा, ‘‘न्याय मंत्रालय विधि के शासन को कायम रखता है और हम पीड़ितों और उनके परिवारों के लिये न्यायिक व्यवस्था द्वारा दी गई सजा पर तामील करते हैं.''

अमेरिकी ब्रूकिंग्स संघ ने अमेरिका-चीन संबंधों में खतरे की चेतावनी दी

बर्र ने संघीय कारा ब्यूरो को संघीय मृत्युदंड प्रोटोकॉल में प्रस्तावित परिशिष्ट अपनाने का निर्देश दिया, जो संघीय सरकार द्वारा लगभग दो दशक के अंतराल के बाद मृत्युदंड को फिर से शुरू करने और सबसे भयानक अपराधों के पीड़ितों को न्याय दिलाने का रास्ता साफ करेगा.

पेरिस में गर्मी का सत्तर साल का रिकार्ड टूटा, बेल्जियम में भी पारा चढ़ा

जिन पांच कैदियों को मृत्युदंड दिया जाएगा उसमें डेनियल लेविस ली, लेजमंड मिचेल, वेस्ली इरा पुर्के, अल्फ्रेड बुर्जुआ और डस्टिन ली हॉन्केन शामिल है. इन्हें यह सजा क्रमश: नौ दिसंबर 2019, 11 दिसंबर 2019, 13 दिसंबर 2019, 13 जनवरी 2020 और 15 जनवरी 2020 को दी जाएगी.

इनपुट - भाषा

VIDEO: इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान के क्या मायने हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com