विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2012

भीषण तूफान को देखते हुए कई अमेरिकी राज्यों में आपात स्थिति

भीषण तूफान को देखते हुए कई अमेरिकी राज्यों में आपात स्थिति
शिप बॉटम: अमेरिका में उत्तरी कैरोलिना से लेकर कन्नेक्टिकट के गवर्नरों ने आपात स्थिति की घोषणा कर दी है वहीं डेलवेयर ने तटीय समुदायों को आवश्यक रूप से इलाका खाली करने का आदेश दिया है जबकि तूफान ‘सैंडी’ कैरेबियाई क्षेत्र से उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

वहां इस तूफान के कारण करीब 60 लोग मारे गए हैं और पूर्वी अमेरिका में भीषण बारिश तथा तेज हवाओं के चलने एवं हिमपात का खतरा उत्पन्न हो गया है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस इलाके में रह रहे लोग इस भीषण तूफान के रास्ते से हट जाएं। ऐसा कहा जा रहा है कि सैंडी की वजह से छह करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं।

विशेषज्ञों ने कहा है कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि तूफान के जमीन तक पहुंचने के समय यह कितना शक्तिशाली होगा बल्कि इसके बाद पूर्वी तट से लेकर ग्रेट लेक तक का 1300 किलोमीटर का इलाका इसकी तबाही का शिकार होगा।

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा तूफान पर नजर रख रहे हैं और राज्य तथा स्थानीय सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Superstorm, भीषण तूफान, राज्यों में आपात स्थिति, Sandy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com