विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2012

सैंडी से प्रभावित न्यूयार्क, न्यू जर्सी के लोगों ने किया मतदान

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में पिछले दिनों आए भीषण तूफान सैंडी से सबसे अधिक प्रभावित दो प्रांतों न्यूयार्क और न्यू जर्सी के लोगों ने कंपकंपाती सर्दी की अनदेखी करते हुए बड़ी संख्या में अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।
न्यूयार्क: अमेरिका में पिछले दिनों आए भीषण तूफान सैंडी से सबसे अधिक प्रभावित दो प्रांतों न्यूयार्क और न्यू जर्सी के लोगों ने कंपकंपाती सर्दी की अनदेखी करते हुए बड़ी संख्या में अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।

ऐसी आशंका थी कि तूफान से व्यापक रूप से प्रभावित राज्यों में मतदान पर असर हो सकता है लेकिन अधिकारियों ने न सिर्फ नई चुनाव प्रक्रिया अपनाई बल्कि कई नियमों को भी बदल दिया ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान कर सकें।

उल्लेखनीय है कि अब भी बड़ी संख्या में लोग बिजली की कमी से जूझ रहे हैं। इसके साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बुरी तरह से प्रभावित हुई है। बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं।

पारे के शून्य से भी नीचे चले जाने के बीच अधिकारियों ने मतदाताओं खासकर विस्थापित लोगों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sandy, सैंडी, न्यूयार्क, New York, न्यू जर्सी, मतदान, Voting, US President Election, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव