लॉस एंजेलिस:
अमेरिका के कैलीफोर्निया प्रांत में एक अज्ञात हमलावर ने एक सैलून में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह घटना लास एंजेलिस से करीब 48 किलोमीटर दूर सैलून मैरिटेज में हुई। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल लोगों की पहचान सैलून के कर्मचारी और ग्राहकों के तौर पर की गई है। पुलिस प्रवक्ता स्टीव बोल्स ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाला हमलावर अकेला था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, गोलीबारी, छह हत्या