विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2013

अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का स्वागत किया

अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का स्वागत किया
वाशिंगटन: अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का आज स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा मानना है कि नियंत्रण रेखा से जुड़े मुद्दों के हल के लिए सीधी बातचीत सबसे बेहतर तरीका है। वे अब सीधी बातचीत कर रहे हैं, जिसका हम स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा, हम आर्थिक पहलू, वीजा, व्यापार पर दोनों देशों के बीच हुई प्रगति को बहुत महत्व देते हैं। हम इसे संकट में पड़ते हुए देखना पसंद नहीं करेंगे, क्योंकि यह भारत और पाकिस्तान और हम सभी के हित में है, जो इस क्षेत्र की परवाह करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत, भारत-पाकिस्तान में तनाव, भारत-पाकिस्तान पर अमेरिका, US On India-Pakistan, Tension On LOC, India-Pakistan Talk
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com