विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

...जब डोनाल्ड ट्रंप समेत 10 लोग कोलोराडो में एक लिफ्ट में अचानक फंस गए

...जब डोनाल्ड ट्रंप समेत 10 लोग कोलोराडो में एक लिफ्ट में अचानक फंस गए
डोनाल्‍ड ट्रंप का फाइल फोटो...
कोलोराडो स्प्रिंग (अमेरिका): रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप यहां रिसॉर्ट के पहले और दूसरे तल के बीच एक लिफ्ट में फंस गए, जहां से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोलोराडो स्प्रिंग के अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी।

कल जारी एक वक्तव्य में विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे उन्हें ट्रंप समेत दस लोगों को बचाने के लिए बुलाया गया था। ये लोग माइनिंग एक्सचेंज रिसॉर्ट में एक लिफ्ट के भीतर फंस गए थे।

विभाग ने बताया कि अग्निशामक दल के सदस्यों ने एलिवेटर के उपरी हिस्से को खोलकर उसमें सीढ़ी डाल दी थी। ट्रंप और अन्य लोग इस सीढ़ी के जरिए लिफ्ट से बाहर निकले और दूसरे तले पर आ गए। इसमें कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

ट्रंप की प्रचार मुहिम ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन पार्टी, अमेरिका, कोलोराडो, माइनिंग एक्सचेंज रिसॉर्ट, Donald Trump, Republican Party, USA, Colorado, Mining Exchange Resort
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com