विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2021

US: कोविड पर ‘गलत सूचना’ फैलाने के लिए निलंबित की गई डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

कान, नाक और गले की डॉक्टर मेरी बाउडेन ने अपने इस्तीफे के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘मैं मेथोडिस्ट से मुक्त हो गयी है और मुझे मिले अपार समर्थन से काफी अभिभूत हूं.’’

US: कोविड पर ‘गलत सूचना’ फैलाने के लिए निलंबित की गई डॉक्टर ने दिया इस्तीफा
ह्यूस्‍टन के एक अस्पताल द्वारा निलंबित की गई डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
ह्यूस्टन (अमेरिका):

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में कोविड-19 रोधी टीके और इलाज के बारे में ‘‘खतरनाक गलत सूचना फैलाने'' के आरोप में यहां एक अस्पताल द्वारा निलंबित की गई डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है.कान, नाक और गले की डॉक्टर मेरी बाउडेन ने अपने इस्तीफे के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘मैं मेथोडिस्ट से मुक्त हो गयी है और मुझे मिले अपार समर्थन से काफी अभिभूत हूं.''मंगलवार को स्थानीय टीवी केएचओयू-11 पर एक इंटरव्‍यू  में बाउडेन ने कहा कि मेथोडिस्ट अस्पताल ने पिछले सप्ताह उन्हें उस समय निलंबित कर दिया था जब अस्‍पताल को पता चला कि उसने अपने रीवर ओक्स इलाके में स्थित निजी क्‍लीनिक में केवल टीके की खुराक न लेने वाले मरीजों के इलाज की योजना बनाई है.

दूसरी कंपनियों को अपनी कोविड दवा को बनाने की इजाजत देगी Pfizer

बाउडेन ने कहा कि उन्‍होंने यह साबित करने के लिए योजना बनायी गयी थी कि टीके की खुराक न देने वाले मरीजों का अलग तरह से देखने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी अपने दरवाजे बंद नहीं किए. मैं महामारी के दौरान भी हफ्ते में सातों दिन उपलब्ध रही. मैंने कोविड के लिए 80,000 से अधिक लोगों की जांच की. मैंने कोविड के लिए 2,000 से अधिक लोगों का इलाज किया. मैंने अपने मरीजों के इलाज में एहतियात बरतने की कोशिश की. मैं खतरनाक नहीं हूं. मैं कुछ भी खतरनाक नहीं कर रही हूं. मुझ पर इस तरह का आरोप लगाना बेतुका है.''

फाइव स्टार होटल के AC में बैठकर किसानों को दोष देना आसान है - प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी कोविड मरीजों का इलाज करती रहूंगी. मैंने जानलेवा बीमारी से पीड़ित किसी भी मरीज को कभी नहीं लौटाया लेकिन मैं टीके की खुराक न लेने वाले लोगों को इलाज में प्राथमिकता देती रहूंगी.''

मुंबई में खाली पड़े हैं कोविड टीकाकरण केंद्र, ज्यादा असर निजी केंद्रों पर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: