
अमेरिका में कोरोनावायरस से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत.
न्यूयॉर्क:
कोरोना का कहर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में जारी है. दुनियाभर में कोरोनावायरस लगभग 1 लाख 37 हजार लोग
अब तक दम तोड़ चुके हैं. इस बीच अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 30 हजार से अधिक हो गई है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने जारी किए हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के ट्रैकर के मुताबिक देश में कोविड-19 से अब तक 30,990 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी से विश्व में सबसे अधिक संख्या में लोगों की मौत अमेरिका में ही हुई है, इसके बाद इटली का स्थान है जहां 21,645 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इटली की आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवा भाग ही है. स्पेन में 19,130 और फ्रांस में 17,167 लोगों की मौत हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं