विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2014

लश्कर से जुड़ी चिंता से पाकिस्तान को अवगत कराया : अमेरिका

वाशिंगटन:

अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कई गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने के अगले दिन कहा कि उसने पाकिस्तान स्थित इस आतंकवादी संगठन को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा, तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों का खतरा नया नहीं है। यह सिर्फ पाकिस्तान के लिए खतरा नहीं है, यह अफगानिस्तान और भारत के लिए भी खतरा है और पूर्व में अमेरिका के लिए भी खतरा रहा है।

लश्कर से जुड़े संगठनों को प्रतिबंधित किए जाने के अमेरिकी सरकार के कदम पर पाकिस्तान की ओर इस कथित प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कि वह अमेरिका के इस कदम पर इन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य नहीं है, क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाया गया प्रतिबंध नहीं है, हार्फ ने कहा, देखिये, हमने पाकिस्तान के साथ बेहद घनिष्ठता के साथ काम किया है।

हार्फ ने यह भी बताया कि अमेरिकी सरकार ने 23 मई को अफगानिस्तान के हेरात स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के संबंध में अपनी जानकारी भारत सरकार के साथ साझा की है।

उन्होंने कहा, बेशक हमने लश्कर से जुड़ी अपनी चिंता स्पष्ट कर दी है। इसलिए हमने लश्कर तथा उससे उससे जुड़े गिरोहों को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया है और इसलिए हम उन्हें मिलने वाली आर्थिक मदद एवं अन्य सहायता को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

हार्फ ने कहा कि अमेरिका ने लश्कर पर कई साल पहले ही प्रतिबंध लगा दिए थे और अब इससे संबद्ध गिरोहों पर भी प्रतिबंध लगाकर अमेरिका यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इनके जरिये लश्कर को मिलने वाली मदद पर भी रोक लगे, जिसका इस्तेमाल लश्कर अपनी गतिविधियों के लिए करता है।

कराची हवाईअड्डे पर हमले के बाद उत्तरी वजीरिस्तान में चलाए जा रहे सैन्य अभियान पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से पाकिस्तान के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में आंतरिक सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के प्रयास में वहां की सरकार की सहायता करता आ रहा है, लेकिन मौजूदा सैन्य अभियान पूरी तरह से पाकिस्तान के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com