ट्रंप प्रशासन ने कहा कि अमेरिका और भारत आतंकी खतरों के खिलाफ साथ मिलकर लड़ते रहेंगे
वाशिंगटन:
ट्रंप प्रशासन ने कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि अमेरिका और भारत दुनिया के हर हिस्से में आतंकी खतरों के खिलाफ लगातार साथ मिलकर लड़ते रहेंगे.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई थी और 19 अन्य लोग घायल हुए थे.
वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने हमले के दो दिन बाद जारी बयान में कहा, 'अमेरिका और भारत दुनिया के हर हिस्से में आतंकवाद के खिलाफ साथ मिलकर जंग जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा कि अमेरिका जम्मू-कश्मीर में 10 जुलाई को तीर्थयात्रियों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है.
स्पाइसर ने कहा, 'हम पीड़ित परिवारों और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं. धार्मिक स्वतंत्रता पर होने वाला हमला स्वतंत्रता के मूल अधिकार पर होने वाला हमला है.' विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौएर्ट ने इससे पहले आतंकी हमले पर चिंता जताई थी.
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वे आम नागरिक थे। उनकी हत्या तब की गई, जब वे पूजा करने के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे थे और यह बात इस हमले को बेहद निंदनीय बनाती है. यह हमारे लिए चिंता की बात है. हम हमले में लोगों की मौत होने पर शोक प्रकट करते हैं और जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.' कई सांसदों ने भी इस हमले की निंदा की.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई थी और 19 अन्य लोग घायल हुए थे.
वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने हमले के दो दिन बाद जारी बयान में कहा, 'अमेरिका और भारत दुनिया के हर हिस्से में आतंकवाद के खिलाफ साथ मिलकर जंग जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा कि अमेरिका जम्मू-कश्मीर में 10 जुलाई को तीर्थयात्रियों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है.
स्पाइसर ने कहा, 'हम पीड़ित परिवारों और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं. धार्मिक स्वतंत्रता पर होने वाला हमला स्वतंत्रता के मूल अधिकार पर होने वाला हमला है.' विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौएर्ट ने इससे पहले आतंकी हमले पर चिंता जताई थी.
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वे आम नागरिक थे। उनकी हत्या तब की गई, जब वे पूजा करने के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे थे और यह बात इस हमले को बेहद निंदनीय बनाती है. यह हमारे लिए चिंता की बात है. हम हमले में लोगों की मौत होने पर शोक प्रकट करते हैं और जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.' कई सांसदों ने भी इस हमले की निंदा की.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं