विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2013

अमेरिका ने कहा, बशर अल असद ‘हकीकत से भाग रहे’

अमेरिका ने कहा, बशर अल असद ‘हकीकत से भाग रहे’
वाशिंगटन: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का देश में हिंसा समाप्त करने का नया प्रस्ताव खारिज करते हुए अमेरिका ने कहा है कि नए प्रस्ताव का हकीकत से कोई सरोकार नहीं है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, असद का भाषण सत्ता में बने रहने की एक और कोशिश है और इससे राजनीतिक बदलाव के लिए प्रयासरत सीरियावासियों के लक्ष्य को कोई लाभ नहीं होगा। उनकी पहल हकीकत से परे है या हम कह सकते हैं कि असद हकीकत से भाग रहे हैं।

उन्होंने कहा, उनकी पहल संयुक्त विशेष प्रतिनिधि लखदर ब्राहिमी के प्रयासों को कमजोर करेगी और प्रशासन के हाथ सीरियावासियों के दमन के लिए अधिक मजबूत हो जाएंगे। नुलैंड ने कहा, करीब दो साल से असद सरकार अपने ही लोगों पर ज्यादतियां कर रही है। आज भी असद बातचीत के बारे में कहते हैं, लेकिन उनकी सरकार गुटीय तनाव बढ़ा रही है और सुन्नी बहुल शहरों पर हमले भी जारी हैं। उन्होंने साफ कहा कि असद सत्ता में बने रहने के सभी अधिकार खो चुके हैं और अमेरिका मांग करता है कि वह देशवासियों की महत्वाकांक्षा पूरी करने के उद्देश्य से राजनीतिक समाधान और लोकतांत्रिक बदलाव के लिए पद छोड़ दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असद पर अमेरिका, सीरिया पर अमेरिका, Bashar Al-Assad, US On Assad