विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

दुनिया टॉप : अमेरिका जाएंगे इजरायली पीएम नेतन्याहू, अहमद अल-शरा बने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने वाले पूर्व विद्रोही समूह के नेता  को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में अहमद अल-शरा की नियुक्ति की घोषणा की गई है.

दुनिया टॉप : अमेरिका जाएंगे इजरायली पीएम नेतन्याहू, अहमद अल-शरा बने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति
  1. कनाडा के एक आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह साबित नहीं हुआ है कि कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का किसी अन्य देश से ठोस संबंध है. इस रिपोर्ट ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को दरकिनार कर दिया है, जिसमें उन्होंने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था.
  2. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने वाले पूर्व विद्रोही समूह के नेता  को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में अहमद अल-शरा की नियुक्ति की घोषणा की गई है.
  3. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को दुबई के शहजादे और संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री हमदान बिन मोहम्मद से मुलाकात की और संयुक्त अरब अमीरात-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. जयशंकर दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और संबंधों को नयी गति देने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यूएई पहुंचे थे.
  4. ‘चर्च ऑफ इंग्लैंड' में भारतीय मूल के एक बिशप ने दो महिलाओं द्वारा दुर्व्यवहार के आरोपों का खंडन किया है. दोनों महिलाओं ने ब्रिटेन में प्रसारित एक टेलीविजन शो में कदाचार का आरोप लगाया है. लिवरपूल के बिशप ‘राइट रेवरेंड' डॉ. जॉन पेरुम्बालथ के खिलाफ आरोप मंगलवार रात ‘चैनल 4 न्यूज' चैनल पर सामने आए. वह मूल रूप से केरल के हैं और 1994 में ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया' में नियुक्त किए गए थे. प्रसारण में दावा किया गया कि एसेक्स में ‘डायोसेस ऑफ चेम्सफोर्ड' में एक महिला पर कथित रूप से हमला किया गया था, जहां पेरुम्बालथ 2019 से 2023 के बीच ब्रैडवेल के बिशप थे, वहीं दूसरी महिला, जो साथी बिशप थीं, ने भी यौन उत्पीड़न होने का दावा किया.
  5. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के एक गांव में इजरायली ड्रोन हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए, जबकि सेना ने कहा कि उसने एक सशस्त्र सेल पर हमला किया था .रामल्लाह स्थित मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी वेस्ट बैंक के तुबास जिले के तमुन शहर पर कब्जे की बमबारी के कारण 10 लोग शहीद हुए हैं.
  6. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. एक तरफ उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आगाह किया कि वह अपनी बेलआउट योजना और प्रतिबद्धताओं पर कायम रहे, वहीं देश के निजी व्यापार क्षेत्र की ओर से सार्वजनिक-निजी भागीदारी कार्यक्रमों के जरिए नए अवसर खोलने और रोजगार सृजन की मांग बढ़ रही है. 
  7. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अगले सप्ताह वाशिंगटन की यात्रा करेंगे.  बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने नेतन्याहू को "4 फरवरी को व्हाइट हाउस में एक बैठक" के लिए आमंत्रित किया है. इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले 'कान' टीवी न्यूज ने बताया कि बैठक में गाजा युद्ध विराम समझौते के दूसरे चरण पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है.
  8. इजराइल की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास गुरुवार को तीन इजरायली और पांच थाई बंधकों को रिहा करेगा. हमास ने मध्यस्थों मिस्र और कतर के माध्यम से तीन इजरायलियों, आईडीएफ सैनिक अगम बर्जर (20), नागरिक अर्बेक येहौद (29) और गादी मोशे मोजेस (80) के नाम सौंपे हैं. 
  9. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अवैध प्रवासियों को दुनिया की सबसे खतरनाक जेल, ग्वांतनामो बे में रखा जाएगा. यह बयान ट्रंप ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर दिया, जिसमें उन्होंने अपने कड़े आव्रजन नीति को फिर से दोहराया और अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया था. 
     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com