विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2011

'भारत-अमेरिका के बीच अच्छे संबंध से फायदा'

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों से दोनों देश लाभान्वित होंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, मैं समझता हूं कि भारत के साथ हमारे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों, हमारे आर्थिक सहयोग को अनदेखी नहीं की जा सकती है। कार्नी ने कहा कि हमारे और भारत के बीच अच्छे आर्थिक संबंध होने से दोनों देशों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि जब राष्ट्रपति वहां के दौरे पर गए थे उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पिछले साल नवंबर में भारत के दौरे पर गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, अमेरिका, संबंध, देश