अमेरिका (America) और ईरान (Iran) के बीच तनाव बरकरार है. इसकी शुरूआत ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के मुखिया और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था के आर्किटेक्ट जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) की मौत से शुरू हुई. अमेरिका के हवाई हमले में सुलेमानी, इराकी कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस समेत कई लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इराक स्थित अमेरिकी बेस पर एक दर्जन से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. इस बीच बीते बुधवार ईरान की राजधानी तेहरान में यूक्रेन के एक यात्री प्लेन के क्रैश होने की खबर आ गई. तेहरान एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन में सवार 176 लोगों की मौत हो गई. अब अमेरिका ने दावा किया है कि ईरान ने गलती से उस यात्री प्लेन को मार गिराया.
'न्यूजवीक', 'सीबीएस' और 'सीएनएन' के हवाले से बताया गया कि सैटेलाइट, रडार और इलेक्ट्रोनिक डेटा किसी बड़े हादसे की ओर इशारा कर रहे हैं. इसकी वजह ईरान द्वारा दागी गईं बैलिस्टिक मिसाइल भी हो सकती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस बारे में कुछ साफ तो नहीं कहा लेकिन इशारा जरूर किया. ट्रंप ने कहा, 'मुझे शक है. प्लेन ने एक संवेदनशील इलाके में उड़ान भरी थी और हो सकता है कि किसी ने कोई गलती कर दी हो. कुछ लोग कह रहे हैं कि वो टेक्निकल फॉल्ट था. मेरा मानना है कि ये सवाल ही नहीं है. कुछ बड़ी गलती हुई है.'
कासिम सुलेमानी की मौत पर आया विदेश मंत्री का बयान, बोले - 'हत्या का फैसला एकदम सही'
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भी इस हादसे पर संदेह जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि कई इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके अनुसार, ईरान ने ही उस प्लेन पर हमला किया था. उसमें 176 लोग सवार थे, जिनमें 63 कनाडा के नागरिक थे. उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरानियन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (सैम) से प्लेन पर हमला किया गया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम जानते हैं कि ये अनजाने में हो सकता है. कनाडा के नागरिक सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें इसका जवाब मिलना चाहिए.' ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी इस बारे में दावा किया था कि मिसाइल स्ट्राइक की वजह से ही प्लेन क्रैश हुआ. हो सकता है कि यह अनजाने में हुआ हो. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
ईरान ने इराक में अमेरिका सेना द्वारा यूज किए जा रहे दो एयरबेस पर दागी दर्जनभर मिसाइलें, देखें VIDEO
ईरान पर लग रहे इन आरोपों का वहां की सरकार ने खंडन किया है. ईरान ने कहा कि मिसाइल से यात्री प्लेन को मार गिराए जाने की खबरें बेबुनियाद हैं. तेहरान एयरपोर्ट से अभी भी कई नेशनल-इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं. ईरान की ओर से कनाडा से कहा गया है कि अगर उनके पास कोई इन्फॉर्मेशन है तो वह इसे ईरान के साथ शेयर करें. ईरान के मंत्री अली अबेदजादेह ने इस बारे में कहा, 'घटनास्थल पर मिले ब्लैक बॉक्स से हादसे की वजह की पड़ताल की जा रही है. डेटा खंगालने के लिए अगर किसी खास काम की जरूरत पड़ी तो हम इसे फ्रांस या फिर किसी दूसरे देश से भी करवा सकते हैं.' इस मामले में जांच के लिए यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है. यूक्रेन की ओर से 45 सदस्यों की एक टीम जांच के लिए तेहरान गई है. यूक्रेन का कहना है कि अगर किसी देश के पास इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी है तो हम उसपर जांच के लिए तैयार हैं.
VIDEO: अमेरिकी हमले के बाद ईरान के राजदूत ने NDTV से की खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं