विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2013

अमेरिकी हवाई अड्डे पर आजम खान से पूछताछ, दौरा छोटा कर लौटेंगे

न्यूयॉर्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेख यादव के साथ अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे प्रदेश के मंत्री आजम खान को पूछताछ के लिए बोस्टन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थोड़ी देर के लिए रोका गया।

बताया जा रहा है कि पूछताछ से नाराज आजम खान अपने बाकी के कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करेंगे और वे अपना दौरा छोटा कर जल्द वापस लौट सकते हैं।

घटना को जानने वाले सूत्रों ने बताया कि भारत से ब्रिटिश एयरवेज के विमान से बुधवार को बोस्टन लोगन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने के बाद खान को ‘और पूछताछ के लिए’ करीब 10 मिनट के लिए रोका गया।

शहरी विकास मंत्री खान मुख्यमंत्री के साथ मेसाचुसेट्स के कैम्ब्रिज स्थित हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक सिम्पोजियम में भाग लेने गए थे जहां उन्होंने इलाहाबाद में आयोजित विश्व प्रसिद्ध ‘कुंभ मेले’ पर अध्ययन पेश किया।

सूत्रों ने बताया कि टीम के अमेरिका पहुंचने पर आव्रजन और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने शालीनता के साथ भेंट की, उन्हें पूरा सम्मान दिया और अमेरिका में प्रवेश से पहले भरे जान वाले दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने में भी मदद की।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की। उनके अमेरिका में प्रवेश को मंजूरी मिलने के बाद अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा शाखा की महिला अधिकारी खान से और पूछताछ करने के लिए उन्हें विपरीत दिशा में बने कमरे में ले गई।

यह पूछताछ करीब 10 मिनट चली और फिर खान को छोड़ दिया गया।

खबर है कि आजम खान ने आव्रजन क्षेत्र में जमकर हंगामा किया और कहा कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण रोका गया है और उन्होंने अधिकारी से माफी मांगने को कहा। अधिकारी ने कहा कि वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रही थी। एक वक्त पर बहस काफी तेज हो गई।

उस महिला अधिकारी ने खान को धमकी दी कि वह आंतरिक सुरक्षा विभाग के नियमों के तहत उसको अपनी ड्यूटी करने में बाधा पहुंचाने से रोकने के लिए वह मामला दर्ज कर सकती है।

अधिकारी ने मंत्री को समझाने की कोशिश की कि अतिरिक्त पूछताछ या शंका समाधान को अपमान या सुरक्षा को खतरा के संबंध में संदेह की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। इसे लोगों के अमेरिका में प्रवेश के नियमों के तौर पर लिया जाना चाहिए लेकिन मंत्री ने आवाज तेज करते हुए माफी मांगने को कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, हार्वर्ड विश्वविद्यालय, बोस्टन एयरपोर्ट, अमेरिका, Azam Khan, Boston Airport, Harvard University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com