Best Universities in World: दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में बड़ा बदलाव हो चुका है. सालों तक ग्लोबल एजुकेशन का चेहरा मानी जाने वाली हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को अब चीन की दो यूनिवर्सिटीज ने पीछे छोड़ दिया है. ये बदलाव नाम और ब्रांड का नहीं, बल्कि रिसर्च और डेटा का है और यहीं चीन की इन यूनिवर्सिटी का जलवा दिख रहा है. आइए जानते हैं चीन की ये दोनों यूनिवर्सिटीज कौन-कौन सी हैं और टॉप-10 की लिस्ट में चीन-अमेरिका की कितनी यूनिवर्सिटीज हैं.
चीन की किन दो यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड को पीछे छोड़ा
हाल ही में आई 'CWTS Leiden Ranking' ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस रैंकिंग लिस्ट में पहले नंबर पर चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी (Zhejiang University) और दूसरे नंबर पर भी चीन की ही शंघाई जिओ टोंग यूनिवर्सिटी (Shanghai Jiao Tong University) हैं. इन दोनों ने ही अमेरिका के हार्वर्ड (Harvard University) को तीसरे नंबर पर धकेल दिया है.
चीन की ये यूनिवर्सिटीज क्या अलग कर रही हैं
चीन की यूनिवर्सिटीज पिछले 20-25 सालों से एक ही दिशा में काम कर रही हैं और वो ज्यादा रिसर्च, ज्यादा साइंस, ज्यादा टेक्नोलॉजी पर फोकस है. चीनी सरकार ने यूनिवर्सिटीज में भारी पैसा लगाया है. टीचर्स को प्रमोशन रिसर्च से जोड़ा गया है. AI, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एनर्जी जैसे सेक्टर पर पूरा फोकस किया गया.
टॉप-10 में चीन का दबदबा
- झेजियांग विश्वविद्यालय (Zhejiang University)
- शंघाई जिओ टोंग यूनिवर्सिटी (Shanghai Jiao Tong University)
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University)
- पेकिंग यूनिवर्सिटी (Peking University)
- फुदान यूनिवर्सिटी (Fudan University)
- सिंघुआ यूनिवर्सिटी (Tsinghua University)
- चीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (University of Science and Technology of China)
- नानजिंग यूनिवर्सिटी (Nanjing University)
मुंबई यूनिवर्सिटी ने टाल दीं परीक्षाएं, क्या पुराने एडमिट कार्ड से चल जाएगा काम?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं