तालिबान हमलों को खदेड़ने के लिए अमेरिका ने फिर शुरू किए अफगानिस्तान में हवाई हमले: पेंटागन

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अफगान सरकारी बलों का जिक्र करते हुए कहा, "पिछले कई दिनों में, हमने ANDSF को समर्थन देने के लिए हवाई हमले किए हैं."

तालिबान हमलों को खदेड़ने के लिए अमेरिका ने फिर शुरू किए अफगानिस्तान में हवाई हमले: पेंटागन

संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान में फिर से हवाई हमले शुरू किए हैं.

वाशिंगटन:

संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान में फिर से हवाई हमले शुरू किए हैं.  पेंटागन ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय बलों की पूरी वापसी  के साथ ताजा एयर स्ट्राइक तालिबान के हमले को रोकने और अफगान सेना को समर्थन देने के लिए किया गया है. 

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अफगान सरकारी बलों का जिक्र करते हुए कहा, "पिछले कई दिनों में, हमने ANDSF को समर्थन देने के लिए हवाई हमले किए हैं."

उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, "हम ANDSF के समर्थन में हवाई हमले करना जारी रखेंगे." उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना के मध्य कमान (सेंटकॉम) के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी ने एयर स्ट्राइक की मंजूरी दी थी. किर्बी ने कहा कि वह हवाई हमलों का विवरण नहीं दे सकते, लेकिन रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के बुधवार के बयान को दोहराया कि संयुक्त राज्य अमेरिका "अफगान सुरक्षा बलों और अफगान सरकार को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है."

उन्होंने कहा कि अमेरिकी वायु सेना ने लंबे समय से अफगान बलों को तालिबान के खिलाफ एक सामरिक लाभ प्रदान किया है ताकि अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की वापसी से कई डर मिट जाएं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा बुधवार को यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष, जनरल मार्क मिले ने स्वीकार किया कि तालिबान शासन अब अफगानिस्तान के लगभग आधे हिस्से यानी 400 जिलों को नियंत्रित करता है, लेकिन उन्होंने कहा कि फिलहाल देश के घनी आबादी वाले मुख्य शहरों पर तालिबान का कंट्रोल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक समाप्त होने वाली अमेरिकी निकासी का काम 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है.