कंपनी ने नवंबर में 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.
वाशिंगटन:
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने 18 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगा. कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह "अनिश्चित अर्थव्यवस्था" की वजह से कर्मचारियों में कटौती करने की योजना बना रहा है.
सीईओ एंडी जेसी ने एक बयान में कहा, "नवंबर में हमने जो कटौती की है और जो आज हम साझा कर रहे हैं, हम सिर्फ 18,000 से अधिक भूमिकाओं को खत्म करने की योजना बना रहे हैं." कंपनी ने नवंबर में 10 हजार छंटनी की घोषणा की थी.
Our CEO Andy Jassy just shared a message to Amazon employees. https://t.co/cw5Dl6WY84
— Amazon News (@amazonnews) January 5, 2023
दरअसल अमेजन कंपनी की वृद्धि में तेजी से गिरावट हो रही है. जिसका खामियाजा हजारों कर्मचारियों को भुगतना पड़ सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं