विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

संयुक्त राष्ट्र ने कहा, सीरिया शांति वार्ता 11 अप्रैल को बहाल होगी

संयुक्त राष्ट्र ने कहा, सीरिया शांति वार्ता 11 अप्रैल को बहाल होगी
प्रतीकात्मक फोटो
जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा कि 11 अप्रैल को जिनेवा में सीरिया शांति वार्ता बहाल होगी, लेकिन सीरियाई शासन के वार्ताकार अपने यहां संसदीय चुनाव के पूरा होने के बाद ही बातचीत के लिए पहुंचेंगे।

संयुक्त राष्ट्र के मध्यस्थ स्टेफन दी मिस्तूरा ने पहले कहा था कि वह आगामी नौ अप्रैल को बातचीत फिर शुरू करना चाहते हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता अहमद फौजी ने पत्रकारों से कहा कि दी मिस्तूरा बातचीत के 11 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद करते हैं। दी मिस्तूरा सीरिया से जुड़े प्रमुख परोक्ष वार्ताकार हैं।

बीते 24 मार्च को इस वार्ता के पहले के चरण से पहले सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के प्रतिनिधियों ने कहा था कि वे 13 अप्रैल को सीरिया में होने वाले संसदीय चुनाव तक जिनिवा नहीं लौटेंगे। फौजी ने कहा कि असद के वार्ताकार 14 अप्रैल को जिनेवा में पहुंच सकते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, जिनेवा, सीरिया शांति वार्ता, UN, Geneva, Seria Peace Talk