विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पाक में यूनिवर्सिटी में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पाक में यूनिवर्सिटी में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की
पाकिस्तान में यूनिवर्सिटी पर हमला...
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के दायरे में लाए जाने की अपील की है। बान ने कहा कि सभी के लिए शिक्षा के अधिकार की दृढ़ता से रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने इस बात को दोहराया कि छात्रों, शिक्षकों या स्कूलों पर होने वाले हमलों को कभी न्यायोचित्त नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने कहा कि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं का सुरक्षित स्थलों के रूप में सम्मान किया जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बान हिंसा के इस प्रकार के कृत्यों से व्याकुल हैं और उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के दायरे में लाए जाने की अपील की है।

महासचिव ने एक साल पहले पाकिस्तान में पेशावर शहर के निकट हुए उस हमले को याद किया जिसमें 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर बच्चे थे। यह पाकिस्तान के इतिहास में किसी स्कूल पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक हमला था।

बान ने असुरक्षित और संघर्षरत इलाकों में स्कूलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित अनुपात में और आवश्यक कदम उठाए जाने की अपील की। उन्होंने पीड़ितों के परिजन और पाकिस्तान के लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

भारी हथियारों से लैस तालिबानी आतंकवादी बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में घुस गए थे और उन्होंने छात्रों एवं अध्यापकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 18 छात्र एक प्रोफेसर और एक स्कूलकर्मी शामिल है। इस हमले में कई अन्य लोग घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, यूनिवर्सिटी पर हमला, बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हमला, United Nations, Ban Ki Moon, Attack On University, Attack On Pakistan University