विज्ञापन
This Article is From May 08, 2013

महिलाओं, बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य चाहते हैं मून

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 'एवरी वूमैन एवरी चाइल्ड' आंदोलन के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बान ने वैश्विक परिवर्तन से निपटने के लिए एकीकृत व तेज कदम उठाने पर बल दिया।

उन्होंने कहा, 21वीं सदी में कोई भी संस्था केवल अपने दम पर वैश्विक चुनौतियों का सामना नहीं कर सकती। अच्छे विचारों पर किसी तरह का एकाधिकार नहीं है। इसलिए मेरा यकीन साझेदारी में है-रणनीतिक साझेदारी।

'एवरी वूमैन एवरी चाइल्ड' आंदोलन का उद्देश्य करीब 1.6 करोड़ महिलाओं एवं बच्चों का जीवन बचाना तथा करोड़ों महिलाओं एवं बच्चों के जीवन को बेहतर बनाना है। इस आंदोलन से कई सरकारें, संगठन एवं निजी क्षेत्र तथा सामाजिक संगठन जुड़े हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, महिलाओं का स्वास्थ्य, UN Chief, Ban Ki-moon, UN