संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के विशेष सलाहकारों ने कहा है कि आतंकियों द्वारा इराकी नागरिकों पर किए जा रहे हमलों को युद्ध अपराध माना जा सकता है और उस देश में इस संकट से निपटने के लिए बनाई जाने वाली किसी भी रणनीति का प्रमुख फोकस नागरिकों की सुरक्षा होना चाहिए।
‘जनसंहार रोक’ के लिए महासचिव की विशेष सलाहकार एडेमा डिएंग और ‘सुरक्षा की जिम्मेदारी’ पर विशेष सलाहाकार जेनिफर वेल्श ने इराक के हालात और उसकी जनता पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जताई।
इराक के भीतर और सीमा के परे व्यापक स्तर पर गुटीय हिंसा की संभावना के बारे में संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख की चेतावनी को दोहराते हुए उन्होंने कहा, वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए बनाई जाने वाली किसी भी रणनीति का मुख्य फोकस नागरिकों की सुरक्षा होना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं