विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2018

महारानी एलिजाबेथ ने ट्रंप की तुलना हेलीकॉप्टर की आवाज से की

ब्रिटेन की महारानी 91 वर्षीय एलिजाबेथ द्वितीय ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक मजेदार चुटकुला कसा है.

महारानी एलिजाबेथ ने ट्रंप की तुलना हेलीकॉप्टर की आवाज से की
(फाइल फोटो)
लंदन: एक ताजा मामले में ब्रिटेन की महारानी ने एक मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा जो बहुत हास्यास्पद है. ब्रिटेन की महारानी 91 वर्षीय एलिजाबेथ द्वितीय ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक मजेदार चुटकुला कसा है. उन्होंने ट्रंप की तुलना हेलीकॉप्टर के शोर से की है. दरअसल, महारानी एक टीवी डॉक्यूमेंट्री के लिए जाने माने ब्रिटिश प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो के साथ बकिंघम पेलेस के मैदान में घूम रही थीं. तभी एक हेलीकॉप्टर ऊपर चक्कर लगाने लगा.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेताया

इसकी आवाज इतनी तेज थी जिससे शांति भंग हो गयी. मौके पर चौका मारते हुए महारानी ने अपना हास्यबोध दिखाया और कहा, ‘जब आप बात करना चाहते हैं तो ये क्यों बार- बार चक्कर लगाते हैं? राष्ट्रपति ट्रंप की तरह आवाज कर रहा है.’ आईटीवी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वे ‘द क्वींन्स ग्रीन प्लेनेट’ नाम की आईटीवी की डॉक्यूमेंट्री के लिए शूटिंग कर रहे थे. इसका प्रसारण 16 अप्रैल को होगा. इस फिल्म के जरिए कुछ वास्तविक जानकारियां सामने आएंगी. इसमें महारानी ने जलवायु परिवर्तन, ट्रंप और अपने निधन तक पर बातचीत की है. 

VIDEO : मोदी की यात्रा से और मजबूत हुए भारत-अमेरिकी संबंध​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: