
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को सोमवार की शाम को एक निजी शाही रस्म में किंग जार्ज षष्ठम मैमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत (Coffin of Queen Elizabeth II) को राजकीय अंतिम संस्कार के लिए जैसे ही वेस्टमिंस्टर एबे के भीतर ले जाया गया, बिग बेन थम गई और हवा में प्रार्थनाओं के स्वर गूंजने लगे. महारानी के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें लगातार तोपों की सलामी दी गई और चर्च के घंटे बजते रहे.

1. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के जनाज़े के दौरान उनके ताबूत के उपर रखे उनके शाही ताज को साफ देखा जा सकता है. .
Photo Credit: AFP

2. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की अंतिम यात्रा शाही नियम कायदों के अनुसार ब्रिटेन की सड़कों से गुजरी. लंद1. ब्रिटेन के लंदन में 19 सितंबर को महारानी एलिज़ाबेथ के राजकीय अंतिम संस्कार के बाद उनकी रस्मी यात्रा वेस्टमिंस्टर एबे से निकली.
Photo Credit: AFP

3. ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय अपनी मां, महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के ताबूत के पीछे चलते हुए. Photo Credit : AFP

4. शाही अंतिम संस्कार के आयोजन के बाद रॉयल नेवी के सैनिकों महारानी एलिज़ाबेथ के ताबूत को शाही तोप गाड़ी पर रखकर वेस्टमिंस्टर एबी से वेलिंग्टन आर्च ले गए.
Photo Credit: AFP

5. ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार के दौरान एक दूसरे को सांत्वना देते हुए लोग.
Photo Credit: AFP

6. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के जनाज़े को लंदन में शाही तोप गाड़ी पर रखकर महारानी विक्टोरिया मेमोरियल के पास ले जाया गया.
Photo Credit: AFP

7. महारानी के ताबूत को दफनाने ले जाने वाली गाड़ी के बगल में खड़ा शाही परिवार. यहां तस्वीर में ब्रिटेन की प्रिंसेस ऑफ वेल्स कैथरीन, उनके बच्चे, क्वीन कॉन्सॉर्ट कैमिला, मेघन और प्रिंसेस बीट्रिक्स को देखा जा सकता है.
Photo Credit: AFP

8. ब्रिटेन की क्वीन कॉन्सॉर्ट कैमिला, ब्रिटेन की प्रिंसेस ऑफ वेल्स कैथरीन, उनके बच्चे प्रिंसेस शैरलेट और प्रिंस जार्ज महारानी एलिज़ाबेथ को दफनाने जाते समय लंदन से एक गाड़ी में बैठ कर गए.
Photo Credit: AFP

9. महारानी एलिज़ाबेथ के ताबूत के पास बैठे उत्तराधिकारी महाराज चार्ल्स तृतीय अपने आंसू पोंछते हुए.
Photo Credit: AFP

10. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की एक तस्वीर विंडसर कैसल के बाहर उनके शुभचिंतकों द्वारा फूलों के बीच रखी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं