विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

तेहरान से टेकऑफ के बाद 180 सवारियों के साथ यूक्रेनियन एयरलाइन का विमान क्रैश: रिपोर्ट

विमान के क्रैश होने के पीछे तकनीकी दिक्कतों का होना बताया जा रहा है. इस बारे में ईरान की अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ISNA ने कहा, 'विमान तकनीकी दिक्कतों के चलते क्रैश हुआ.'

तेहरान से टेकऑफ के बाद 180 सवारियों के साथ यूक्रेनियन एयरलाइन का विमान क्रैश: रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
180 यात्रियों व क्रू सदस्यों को ले जा रहा था यूक्रेनियन एयरलाइन का विमान
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है
इससे पहले कजाकिस्तान में एक विमान क्रैश हुआ था, जिसमें 100 लोग सवार थे
नई दिल्ली:

ईरान की राजधानी तेहरान के इमाम खुमैनी एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ ही देर बाद 180 यात्रियों तथा क्रू सदस्यों को लेकर जा रहा यूक्रेनियन एयरलाइन का एक बोइंग 737 विमान क्रैश हो गया है. यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब शीर्ष ईरानी सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी की एक अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई है. सुलेमानी की हत्या के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है और खाड़ी क्षेत्र पर युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. ईरान में अमेरिका से बदला लेने की मांग तेज हो रही है. इन्हीं मांगों के बीच ईरान ने बुधवार सुबह इराक स्थित दो अमेरिकी सैन्य कैंपों पर दर्जनों मिलाइस दागी हैं.

बता दें, ये मिसाइलें अमेरिकी कैंप अल-असद और इरबिल पर दागी गई हैं. हालांकि इन हमलों में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. इन हमलों के कुछ घंटों बाद ही यह विमान क्रैश हुआ है. विमान के क्रैश होने के पीछे तकनीकी दिक्कतों का होना बताया जा रहा है. इस बारे में ईरान की अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ISNA ने कहा, 'विमान तकनीकी दिक्कतों के चलते क्रैश हुआ.'

इससे पहले कज़ाकिस्तान के अलमाटी में हवाईअड्डे के निकट विमान क्रैश हो गया है, जिसमें 100 लोग सवार थे. एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह स्थानीय समय पर अल्माटी हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद बेक एयर विमान नीचे चला गया. इमर्जेंसी सर्विस पैनल घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बीबीसी के खबर के मुताबिक 14 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और हवाईअड्डे को खाली करा लिया गया है. इस दुर्घटना में करीब 60 लोग घायल हैं. यह प्लेन कज़ाकिस्तान के अलमाटी से देश की राजधानी नूर-सुल्तान के लिए उड़ान भरी थी. अलमाटी के एयरपोर्ट ने कहा, ''प्लेन में कुल 95 यात्री सवार थे, जबकि 5 क्रू मेंबर थे.''

VIDEO: अमेरिकी हमले के बाद ईरान के राजदूत ने NDTV से की खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com