यूक्रेन (Ukraine) के मेटर्निटी वॉर्ड पर हुए रूसी हमले (Russian Attack) में एक नवजात शिशु की मौत हो गई. रूस ने यूक्रेन के दो और नागरिक ठिकानों पर हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (President Zelensky) ने रूस को "आंतकवाद" और "हत्या" का दोषी ठहराया. यूक्रेन की आपात सेवाओं ने बताया कि रूसी रॉकेट रात को दक्षिणी जापोरिझझिया क्षेत्र में विलनियांस्क क्षेत्र में एक इमारत से जाकर टकराए. इस ताजा हमले में एक मेडिकल फेसिलिटी को भी नुकसान पहुंचा. रूस यूक्रेन की जंग को अब 9 महीने बीत चुके हैं.
Russian forces shelled a maternity ward in Zaporizhzhia overnight, with reports that a newborn baby was killed #Ukraine https://t.co/alqIdm3dWs pic.twitter.com/xSRq8sFZzD
— Michael A. Horowitz (@michaelh992) November 23, 2022
यूक्रेन की आपात सेवाओं ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि वो एक कमर तक मलबे में धंसे व्यक्ति को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेनी आपात सेवाओं के बयान में कहा गया, एक अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले में मेटर्निटी वॉर्ड की दुमंजिला इमारत ध्वस्त हो गई."
आगे उन्होंने बताया कि, जिस समय यह हमला हुआ, इमारत में, एक नवजात शिशु, एक महिला और एक डॉक्टर मौजूद थे. हमले में बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला और डॉक्टर को मलबे से बचा लिया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, और कोई इस मलबे में नहीं दबा है.
24 फरवरी को यूक्रेन में रूस का आक्रमण शुरू होने के बाद रूसी हमलों ने कई बार यूक्रेन के अस्पतालों को निशाना बनाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं