विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2022

रूसी हमले में यूक्रेन में कई घर तबाह और बर्बाद, कारें चकनाचूर; सैटेलाइट तस्‍वीरों में दिख रहा खौफनाक मंज़र

Ukraine War: अमेरिका की एक निजी कंपनी मैक्‍सार टेक्‍नोलॉजीज ने यह तस्‍वीरें जारी की हैं, जिनके जरिये यूक्रेन के शहर मारियुपोल में घरों, इमारतों और दुकानों को जबरदस्‍त नुकसान का खुलासा हुआ है. 

रूसी हमले में यूक्रेन में कई घर तबाह और बर्बाद, कारें चकनाचूर; सैटेलाइट तस्‍वीरों में दिख रहा खौफनाक मंज़र
Ukraine War: रूस के हमले में घरों, इमारतों और दुकानों को जबरदस्‍त नुकसान पहुंचा है. 

Ukraine-Russia War: रूस के हवाई और आर्टिलरी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के शहरों की नई सैटेलाइट तस्‍वीरें सामने आई है, जिनमें विनाश की भयावहता नजर आती है. पश्चिमी समर्थक देश यूक्रेन में करीब चार हफ्तों से संघर्ष जारी है. अमेरिका की एक निजी कंपनी मैक्‍सार टेक्‍नोलॉजीज ने यह तस्‍वीरें जारी की हैं, जिनके जरिये यूक्रेन के शहर मारियुपोल में घरों, इमारतों और दुकानों को जबरदस्‍त नुकसान का खुलासा हुआ है. नीचे वाली तस्‍वीर में मारियुपोल में इमारतों और दुकानों को भारी नुकसान नजर आ रहा है. 

1o3anmo

कीव और उसके आसपास के इलाकों में हवाई और आर्टिलरी के हमले के प्रभाव साफ देखे जा सकते हैं. शहर के उत्तर-पश्चिम में होस्टोमेल, मोस्चुन, इरपिन और अन्य शहरों में किराने की दुकानों, घरों, आवासीय भवनों और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान देखा जा सकता है. कीव के उपनगर इरपिन में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से ही भीषण लड़ाई देखी जा रही है. अगली तस्‍वीर में दक्षिणी चेर्निहाइव में आर्टिलरी का प्रभाव और जलता क्षेत्र दिख रहा है.

4ufktbg8

कीव से करीब 30 किलोमीटर (20 मील) पूर्व में रूस का हमला काफी हद तक रुका हुआ है और उन्‍हें वहां पर भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. इन तस्‍वीरों से पता चलता है कि रूस की सेना बहुत तेजी से होस्टोमेल में एंटोनोव हवाई अड्डे के पास और साथ ही जदिजिव्‍का और बेरेस्‍टयेंका में और उसके आसपास की अन्‍य जगहों के पास अपने बख्तरबंद उपकरणों की तैनाती की रक्षा और उन्‍हें छिपाने की कोशिश कर रही हैं. नीचे दिख रही तस्‍वीर मोशुन में गोलाबारी से नष्‍ट घर दिख रहे हैं. 

e6t1l27

कीव ने मॉस्को पर जानबूझकर रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी करने और युद्ध अपराध का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि 24 फरवरी को यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की घुसपैठ के बाद से 2,500 लोग मारे गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को हमला रोकने के लिए रूस के साथ सार्थक बातचीत करने का आह्वान किया. साथ ही उन्‍होंने चेतावनी दी कि अगर मास्‍को ने लड़ाई नहीं रोकी तो युद्ध के मैदान में होने वाले नुकसान से उबरने में "कई पीढ़ियां" लग जाएंगी. अगली तस्‍वीर होस्टोमेल की है, जहां ग्रॉसरी स्टोर में आग लगी और रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. 

e6en6f0o

उन्होंने शनिवार तड़के कहा, "मैं चाहता हूं कि अब हर कोई मेरी बात सुने, खासकर मॉस्को में. बैठक का समय आ गया है, बात करने का समय आ गया है." उन्‍होंने कहा "यूक्रेन के लिए क्षेत्रीय अखंडता और न्याय बहाल करने का समय आ गया है। अन्यथा, रूस का इतना नुकसान होगा कि इसे ठीक होने में कई पीढ़ियां लग जाएंगी." नीचे दिख रही तस्‍वीर में जदिजिव्‍का शहर में रूसी रसद इकाई नजर आ रही हैं. 

3ubh14h

24 फरवरी को हमला शुरू करने के बाद से रूसी सैनिकों को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक की राजधानी कीव में भी. जिसने उनकी तेज गति को रोक दिया है. इस गति को फिर से पाने के लिए उन्‍होंने उन्होंने शहरों की घेराबंदी की और शहरी इलाकों को तबाह कर दिया. अगली तस्‍वीर में नजर आ रहा है कि चेर्निहाइव में ऊंची इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. 

lsinjjpg

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com