नई दिल्ली:
संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के रूसी-नियंत्रित ज़ापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है. ये विस्फोट कल शाम और आज सुबह भी देखा गया. उन्होंने बताया कि यह संयंत्र यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में से एक है. इस संयंत्र को बीते कुछ दिनों से लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
ग्रॉसी ने एक लिखित बयान में कहा कि खबर बेहद परेशान करने वाली है. इस प्रमुख परमाणु ऊर्जा संयंत्र के स्थल पर विस्फोट हुआ, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. स्थिति बेहद नाजुक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं