विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

UK में PM Boris का पीछा नहीं छोड़ रहा Partygate कांड, जुर्माना भरने के बाद भी इस्तीफे की मांग जारी

अगर जॉनसन (57) विश्वास मत खो देते हैं, तो उन्हें कंजरवेटिव नेता और प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया जाएगा. अगर वह जीत जाते हैं तो अगले एक साल तक अविश्वास प्रस्ताव की दूसरी चुनौती का सामना करने से बच जाएंगे.

UK में PM Boris का पीछा नहीं छोड़ रहा Partygate कांड, जुर्माना भरने के बाद भी इस्तीफे की मांग जारी
UK में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे की हो रही है मांग (File Photo)

ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) को उनके स्वतंत्र नीति सलाहकार ने सलाह दी है कि उन्हें यह जानकारी साझा करनी चाहिए कि आखिर उन्हें क्यों लगता है कि स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा उन पर लगाया गया पार्टीगेट (Partygate) जुर्माना देश की मंत्री संबंधी संहिता का उल्लंघन नहीं है. लॉर्ड क्रिस्टोफर गीड्ट ने मंगलवार को जारी मंत्री संबंधी हितों पर एक वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री आवास) में जून 2020 में जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में कोविड-19 के लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप पर मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा जारी नियत जुर्माने का नोटिस ‘‘वैध प्रश्न'' बना हुआ है. गीड्ट सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉनसन को अपना ‘‘मामला सार्वजनिक रूप से'' रखना चाहिए. जॉनसन ने गीड्ट को एक पत्र में कहा, ‘‘मैंने इस पर विचार नहीं किया जिन परिस्थितियों में मुझे एक नियत-जुर्माने का नोटिस मिला, वह नियमों के विपरीत था.'' इस पत्र को सार्वजनिक किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने परिणाम स्वीकार किया और कानूनी आवश्यकताओं के अनुपालन में इसका भुगतान किया. एक तय जुर्माना नोटिस का भुगतान करना आपराधिक सजा नहीं है.'

गीड्ट अपनी रिपोर्ट में इस बात को लेकर भी आलोचना की है कि प्रधानमंत्री के सलाहकारों ने बार-बार यह परामर्श दिया कि प्रधानमंत्री को ‘‘अपनी मंत्री संबधी संहिता के तहत अपने दायित्वों पर एक सार्वजनिक टिप्पणी करनी चाहिए, जिसके उल्लंघन पर आमतौर पर मंत्री का इस्तीफा हो जाता है.

‘द टाइम्स' के अनुसार, नीति सलाहकार ने कहा, ‘‘लेकिन, इस सलाह को नजरअंदाज किया गया और डाउनिंग स्ट्रीट में गैरकानूनी सभाओं के आरोपों के संबंध में प्रधानमंत्री ने मंत्री संबंधी संहिता का एक भी सार्वजनिक उल्लेख नहीं किया.''

हालांकि, जॉनसन ने अपने कार्यों का जोरदार बचाव किया है और कार्यालयों के बीच ‘‘संचार की विफलता'' को मंत्री संबंधी संहिता के उल्लेख में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उनकी कंजरवेटिव पार्टी के कई सांसद पार्टीगेट पर उनके कार्यों की खुले तौर पर आलोचना करते रहे हैं और कई ने उन्हें पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के रूप में पद छोड़ने का भी आह्वान किया है.

अगर जॉनसन (57) विश्वास मत खो देते हैं, तो उन्हें कंजरवेटिव नेता और प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया जाएगा. अगर वह जीत जाते हैं तो अगले एक साल तक अविश्वास प्रस्ताव की दूसरी चुनौती का सामना करने से बच जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com