लंदन:
लीबिया पर अपने रुख को सख्त करते हुए ब्रिटेन ने मुअम्मर गद्दाफी के राजनयिकों से कहा कि वे यहां से चले जाएं। इसके साथ ही ब्रिटिश सरकार ने लीबिया के विद्रोहियों को मान्यता दे दी। ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि विद्रोहियों की राष्ट्रीय परिवर्तन परिषद ने लंदन में राजदूत नियुक्त किया है। उधर, नाटो ने धमकी दी है कि उन सभी स्थानों पर हमले किए जाएंगे, जहां गद्दाफी के समर्थक मौजूद रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गद्दाफी, लीबिया, ब्रिटेन