विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

ब्रिटेन की मस्जिदों के सख़्त नियम : महिलाएं फेसबुक न चलाएं, पतलून न पहनें : रिपोर्ट

ब्रिटेन की मस्जिदों के सख़्त नियम : महिलाएं फेसबुक न चलाएं, पतलून न पहनें : रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: ब्रिटेन की कई मस्जिदें महिलाओं को उठने बैठने को लेकर सख्त नियमों की हिमायत करते हैं। इन नियमों के मुताबिक औरतों को अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर देना चाहिए, पति की अनुमति के बिना घर से नहीं निकलना चाहिए और पतलून पहनने से भी बचना चाहिए। अंग्रेज़ी अख़बार ‘द टाइम्स’के मुताबिक एक अध्ययन में उन आदेशों को प्रकाशित किया गया है जो मस्जिदों और ब्रिटेन भर के इस्लामी संघों द्वारा जारी किए गए हैं। यही नहीं क्रॉयडॉन मस्जिद और लंदन के इस्लामी केंद्र‘पति और पत्नी के लिए परामर्श’नाम के दस्तावेज़ को भी शामिल किया गया है।

पति की इजाज़त
मस्जिद के मुफ्ती ने इस दस्तावेज़ में लिखा है कि‘महिला को घर से बाहर निकलते समय अपने पति की इजाज़त लेनी चाहिए और उनकी जानकारी के बिना ऐसा नहीं करना चाहिए।’ एक और मस्जिद ने ‘फेसबुक के खतरे’शीर्षक से एक वेब पोस्ट किया है। इसमें धार्मिक ग्रंथ क़ुरान में शराब को हराम बताने वाले एक उद्धरण  का हवाला देते हुए इसे सोशल नेटवर्क पर भी लागू किये जाने की बात कही गयी है। यही नहीं, बर्मिंघम के ग्रीन लेन मस्जिद के अनुसार महिलाओं को पति के सामने भी पतलून पहनने की इजाजत नहीं है। एक इस्लामी विद्वान का हवाला देते हुए मस्जिद ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि पतलून से शरीर दिखता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com