ब्रिटेन (Britain) में एक आदमी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन उपाय लेकर आया है जो घर से ऑफिस जाने के लिए बहुत सा पैसा और समय खर्च करते हैं. एलेक्स केल (Alex Kell) ग्लोउसेस्टर( Gloucester) के एक वित्तीय योजनाकार हैं जो हर दिन दफ्तर से घर एक खास पैडलबोर्ड का प्रयोग करते हैं. एलेक्स ने यूरो न्यूज़ को बताया मैं पिछले पांच से 6 साल से पैडलबोर्ड प्रयोग कर रहा हूं और इससे हर साल उन्हें 2,500 पेट्रोल और पार्किंग का खर्च बचाने में मदद मिलती है.
38 साल के एलेक्स कहते हैं, "मैं कुछ साल पहले इस जगह पर आया था जो बिल्कुल पानी के सामने थी. तो इसने मुझे ना केवल आराम के समय पैडलबोर्ड करने की इजाज़त दी बल्कि अब मैं आता-जाता भी इसी से ही हूं. Quayside Wealth Management के मालिक केल अपने घर के बाहर पैडलबोर्ड खड़ी रखते हैं और Gloucester-Sharpness Canal में पैडलबोर्ड से दफ्तर जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इस कारण मुझे वो सोचने का समय मिल पाता है जो एक व्यापार के मालिक को चाहिए होता है, साथ ही दफ्तर के एक तनाव भरे से दिन से निपटने में भी यह मदद करता है. एलेक्स लगातार अपने पैडलबोर्डिंग एडवेंचर के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं.
केल ने अपने आने-जाने के तरीके के बारे में लिंक्डइन पर भी बताया है जहां वो उन लोगों को एडवाइज़ देते हैं, जिन्हें चाहिए होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं