विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2015

ब्रिटिश पीएम कैमरन बोले - 'हमने 6 महीने में 7 आतंकी हमले किए नाकाम'

ब्रिटिश पीएम कैमरन बोले - 'हमने 6 महीने में 7 आतंकी हमले किए नाकाम'
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (फाइल फोटो)
लंदन/अंताल्या: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को कहा कि ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों ने पिछले छह महीनों में देश में सात आतंकी हमले नाकाम किए हैं। अलकायदा और पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के बीच के इलाके से इस तरह की चेतावनी आई थी।

कैमरन की टिप्पणियां ऐसे वक्त में आई हैं जब ब्रिटिश सरकार ने देश के लिए 1900 नए जासूसों की भर्ती की योजना बनाई है, क्योंकि कट्टरपंथी विचारों से लैस होकर ब्रिटेनवासी सीरिया से स्वदेश लौट रहे हैं और उनमें आतंकी हमले करने की क्षमता है।

लंदन में 2005 के बम विस्फोटों के बाद से जासूसों की संख्या में यह सबसे बड़ा इजाफा होगा। कैमरन ने तुर्की में चल रही जी-20 बैठक से इतर ब्रिटिश मीडिया से कहा, 'हमारी सुरक्षा एवं खुफिया सेवाओं ने पिछले छह महीनों में सात हमले रोके हैं। अलबत्ता ये हमले छोटे स्तर पर बनाए गए थे..'

उन्होंने कहा, 'हम इस बात से वाकिफ हैं कि ये सेल सीरिया में संचालित हो रहे हैं और हमारे देशों में लोगों को कट्टरपंथी बना रहे हैं, संभवत: हमले करने के लिए उन्हें भेज रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, डेविड कैमरन, ब्रिटिश, आतंकी हमले, अलकायदा, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, UK, Terror Attacks, David Cameron, British, Pakistan, Afganistan, Al-Qaeda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com