संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Khalifa bin Zayed Al-Nahyan) का शुक्रवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कई साल से बीमारी से जूझ रहे थे.आधिकारिक WAM न्यूज एजेंसी ने कहा, "राष्ट्रपति मामलों का मंत्रालय शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के शुक्रवार 13 मई को निधन हो जाने की इस दुख की घड़ी में UAE के लोगों और इस्लामिक दुनिया के साथ है....." मंत्रालय ने 40 दिन के शोक की घोषणा की है और शुक्रवार से UAE का झंडा 40 दिन तक आधा झुका रहेगा. पहले तीन दिन के लिए सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टर के दफ्तरों में काम भी स्थगित कर दिया गया है.
शेख खलीफा ने साल 2004 में UAE के दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी, और आबू धाबी के 16वें राजा और अपने पिता का स्थान लिया था. आबू-धाबी यूएई का सबसे धनी अमीरात है.
उन्हें साल 2014 से ही कभी-कभार सार्वजनिक तौर पर देखा जा गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी, हालांकि वह आदेश जारी करते रहे.
उनके भाई और आबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जाएद को अब अगले कुछ सालों में UAE का प्राकृतिक शासक माना जा रहा है.
भारतीय नेताओं ने दुबई के राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किए हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लिखा है कि उन्हें शेख खलीफा के निधन पर बेहद दुख है जिन्होंने हमेशा केरल के साथ ्अच्छे रिश्ते रखे.
Deeply saddened by the passing of the UAE President His Highness Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan who has always kept cordial relations with Kerala. He was a visionary leader who played a key role in modernising the Emirates. His contributions will be remembered forever. pic.twitter.com/aL0XQ9FK9s
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) May 13, 2022
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, शेख खलीफा के निधन पर यूएई के लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं, वह अपने देश के विचारवान नेता और भारत के एक अच्छे दोस्त थे.
Sincere condolences to the government and people of the UAE on the demise of President Sheikh Khalifa bin Zayed, a visionary leader of his nation & a good friend of India. May his soul abide in peace. ???? pic.twitter.com/68w7yRMxxo
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 13, 2022
वहीं भारत के कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्री पियूष गोयल ने भी ट्वीट कर इस घड़ी में दुख ज़ाहिर किया है. उन्होंने कहा कि शेख खलीफा ने UAE में कई सुधार किए जो इस देश को संपन्नता के रास्ते पर ले गए.
Received with profound grief, the news of the death of the UAE President Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 13, 2022
A strong and visionary leader, he steered the UAE through pathbreaking reforms making it an oasis of prosperity.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं