विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2013

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने दी ईद की मुबारकबाद

अबु धाबी: ईद-उल-फितर के पाक अवसर पर मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शाह शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने गुरुवार को दो पाक मस्जिदों के संरक्षक राजा अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज अल सौद को ईद की मुबारकबाद दी।

शेख खलीफा ने टेलीफोन के माध्यम से कतर के शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थान और जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितीय को भी मुबारकबाद दी। मोरक्को के राजा मोहम्म्द चतुर्थ ने भी ईद-उल-फितर के पाक मौके पर शेख खलीफा को मुबारकबाद दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूएई, ईद-उल-फितर, ईद मुबारक, शाह शेख खलीफा, ईद, ईद उल फितर, ईद का जश्न, ईद 2013, Shah Sheikh Khalifa, Eid, Eid-ul-Fitr, Eid Celebration, UAE
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com