विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2017

भूमध्य सागर में नाव डूबने से 250 लोगों की मौत की आशंका

भूमध्य सागर में नाव डूबने से 250 लोगों की मौत की आशंका
गैर कानूनी तरीके से समुद्र मार्ग से देशों में घुसने से हर साल बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं (फाइल फोटो)
रोम: लीबिया के पास भूमध्य सागर में एक बचाव नौका को रबर की दो डूबी हुई नाव मिली हैं जिसके बाद करीब 250 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.

स्पेनिश धर्मार्थ संस्था प्रोएक्टिवा ओपन आम्र्स की प्रवक्ता लॉरा लानुजा ने कहा कि उसकी नाव गोल्फो अजूरो को लीबियाई तट से करीब 15 किलोमीटर दूर थी. वहां रबर की नौकाओं के पास पांच शव तैरते दिखे. उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि इसके अलावा कोई दूसरा स्पष्टीकरण हो सकता है कि ये नौकाएं लोगों से भरी होंगी. उन्होंने कहा कि ऐसी हर नौका में करीब 120-140 लोग सफर कर रहे होते हैं. लानुजा ने कहा कि जो शव मिले हैं वह अफ्रीकी लोगों के हैं जिनकी उम्र 16 से 20 साल के बीच है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mediterranean Sea, Boats Shrink Off, भूमध्य सागर में हादसा, 250 लोगों की मौत, नाव डूबने से, 250 Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com