विज्ञापन
This Article is From May 25, 2017

500 प्रवासियों को ले जार रही नौका भूमध्य सागर में पलटी, 200 डूबे; 34 शव बरामद

भूमध्य सागर में 500 लोगों को लेकर जा रही एक नौका बुधवार को पलट गई. इस दुर्घटना में 200 लोग डूब गए. बचावकर्मियों का दावा है कि 34 शवों को बरामद कर लिया गया है. मृतकों में बच्चों की संख्या अधिक है. 

500 प्रवासियों को ले जार रही नौका भूमध्य सागर में पलटी, 200 डूबे; 34 शव बरामद
समुद्र के रास्ते गैर कानूनी तरीके से इटली में प्रवेश करने वालों की तादाद हर साल बढ़ रही है (फाइल फोटो)
ब्रसेल्स: भूमध्य सागर में 500 लोगों को लेकर जा रही एक नौका बुधवार को पलट गई. इस दुर्घटना में 200 लोग डूब गए. बचावकर्मियों का दावा है कि 34 शवों को बरामद कर लिया गया है. मृतकों में बच्चों की संख्या अधिक है. 

इटली के तटरक्षक ने कहा है कि यह हादसा लीबिया तट से कोई 50 किलोमीटर दूर समुद्र में उस समय हुआ, जब नौका एक बड़ी लहर की चपेट में आ गई और एक तरफ पलट गई, जिसके कारण 200 लोग समुद्र में गिर गए. यह नौका मंगलवार रात उत्तरी लीबिया के जुवारा शहर से चली थी.

तटरक्षक ने एक नौका और माल्टा के एनजीओ, माइग्रैंट ऑफशोर एड स्टेशन की एक जहाज की मदद से कुछ प्रवासियों को समुद्र से बचा लिया और जो लोग नौका में बचे रह गए थे, उन्हें भी वहां से सुरक्षित निकाल लिया. कोस्टगार्ड ने अन्य लोगों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में और नौकाएं भेजी हैं.
कोस्टगार्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 5 बचाव अभियान चलाकर 1700 लोगों को बचाया गया है. 

इटली के आंतरिक मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, वर्ष 2017 में अबतक 50,000 से अधिक प्रवासी इटली पहुंच चुके हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है.


(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com