विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान दिलीप कुमार और चंदर माहेश्वरी के रूप में हुई है जो अनाज व्यापारी थे.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर.
कराची: पाकिस्तान में सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में बाइक पर आए लुटेरों ने दो हिंदू भाइयों की उनकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद देश के अल्पसंख्यक समुदाय ने प्रदर्शन किए. 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान दिलीप कुमार और चंदर माहेश्वरी के रूप में हुई है जो अनाज व्यापारी थे. घटना के समय वह जिले के मीठी इलाके की मंडी में अपनी दुकान खोल रहे थे.

यह भी पढ़ें : वाह रे शान! शादी से पहले बात क्या कर ली, मामा ने लड़की और उसके मंगेतर को मौत के घाट ही उतार दिया

पुलिस के मुताबिक, शहर में लूट की पहली घटना में बाइक पर आए लुटेरों ने दोनों भाइयों से रुपये छीनने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

VIDEO : ठेकेदार की गोली मारकर हत्या


खबर के मुताबिक, घटना के विरोध में कारोबारियों ने जिले के हिंदू बहुल इलाकों में अपनी दुकानें बंद कर दी और लोगों ने मुख्य सड़कें अवरुद्ध कर दी तथा धरने पर बैठ गए. इस बीच, सिंध के गृह मंत्री सोहैल अनवर सियाल ने उमरकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हत्याओं की जांच करने का निर्देश दिया. 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com