विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

मैक्सिको में दो पत्रकारों की हत्या

मैक्सिको में दो पत्रकारों की हत्या
प्रतीकात्मक चित्र
ओआक्साका (मैक्सिको): दक्षिणी मैक्सिको में रेडियो स्टेशन से बाहर निकलते समय एक पत्रकार को गोली मार दी गई, जबकि एक पूर्वी राज्य में दूसरे पत्रकार की हत्या कर दी गई।

अभियोजकों ने गुरुवार को बताया कि दक्षिणी ओआक्सका राज्य के मियाहुआतलान में पत्रकार फिलादेल्फो सांचेज सेरमिएन्तो सुबह एक रेडियो स्टेशन से कार्यक्रम पेश करने के बाद बाहर निकले। उसी समय दो बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी। दोनों संदिग्धों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

ओआक्साका में अप्रैल के बाद से यह तीसरे पत्रकार की हत्या है। एक अलग घटना में पूर्वी राज्य वेराक्रूज में एक ब्लॉगर की हत्या कर दी गई। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें कैसे मारा गया।

न्यूयॉर्क स्थित 'कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स' के वरिष्ठ अमेरिकी प्रोग्राम निदेशक कालरेस लॉरिया ने कहा है कि मैक्सिको के अधिकारियों को हत्या के कारणों की गहन जांच करके पता लगाना चाहिए कि क्या इन लोगों की मौत का पत्रकारिता से कोई संबंध है। हत्या के दोषियों की शीघ्र खोज करके उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, पत्रकार की हत्या, Mexico, Journalist Killed, Mexican Journalists Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com