विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2018

एम्सटर्डम स्टेशन पर चाकूबाजी में दो घायल, हमलावर भी जख्मी

एम्सटर्डम के व्यस्त सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार सुबह चाकूबाजी की घटना में दो लोग घायल हो गए. डच पुलिस ने बताया कि कथित हमलावर को गोली मारी गयी और वह घायल हो गया.

एम्सटर्डम स्टेशन पर चाकूबाजी में दो घायल,  हमलावर भी जख्मी
प्रतीकात्मक फोटो
द हेग: एम्सटर्डम के व्यस्त सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार सुबह चाकूबाजी की घटना में दो लोग घायल हो गए. डच पुलिस ने बताया कि कथित हमलावर को गोली मारी गयी और वह घायल हो गया. डच पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘एम्सटर्डम सेंट्रल स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना के बाद एक संदिग्ध को गोली मार दी गयी.’’ पुलिस ने बताया कि घटना को देखते हुए स्टेशन को खाली करा दिया गया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सिगरेट की दुकान का पता पूछने पर हुई झड़प में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या 

घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि केवल दो प्लेटफार्म को यात्रियों के लिए बंद किया गया. एम्सटर्डम पुलिस ने बताया कि घायल दो लोगों और चाकू चलाने वाले संदिग्ध हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि ट्राम सेवा रोक दी गयी. ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. 

VIDEO: दिल्‍ली : घर लौट रही लड़की पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, मौत
एम्सटर्डम इन्फो ट्रैवल गाइड की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक सेंट्रल स्टेशन से हर दिन तकरीबन 2,50,000 लोग यात्रा करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: