ब्राजील में दो नवजात को गलती से कोरोनावायरस का वैक्सीन दे दिए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ब्राजील मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. मीडिया में आई खबर के अनुसार दो माह की एक बच्ची और चार माह के बच्चे को डायरिया, टिटनेस, कफ और हेपेटाइटिस के संयुक्त डोज के बयाज गलती से कोरोनावायरस के बचाव वाली फाइजर वैक्सीन का डोज दे दिया गया. इससे दोनों बच्चों को गंभीर रिएक्शन हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिस नर्स ने बच्चों को कोरोना वैक्सीन दिया, उसे फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि कई देशों में Pfizer की वैक्सीन को 5 साल तक के बच्चों के लिए उपयोग की मंजूरी दी गई है. ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक ने जून माह में Pfizer/BioNtech COVID-19 vaccine के 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए प्रयोग की मंजूरी दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं